किसान आंदोलन

बदलाव की राजनीती का उभरता चेहरा

Amit Bhaduri

INR 0.00
In stock
SKU
LWB1377

खेती किसानी को कॉर्पोरेट कारोबारियों की मुनाफखोरी के हवाले करने के लिए तुरंत फुरत अंदाज़ में बने गए तीन कानूनों को वापस लेने के लिए करीबन साल भर चला आंदोलन किसंब आंदोलनों के लम्बे इतिहास के सबसे गौरवशाली अध्यायों में शुमार किया जाएगा! खास तौर पर इसिलए कि सत्ता के नशे में मदहोश मगरूर भाजपा सर्कार को इसने उन तीन कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया! और यह ऐसे वक़्त हुआ जब विपक्षी पार्टियां बेअसर हो चुकी थी और उनके और भाजपाई अजेंडे में कोई खास फर्क नहीं रह गया था! 

इस आंदोलन का करीबी से अध्ययन करने वाले विद्वानों में जाने माने अर्थशास्त्री अमित बहादुरी भी थे! आंदोलन के दौरान उन्होंने कुल ग्यारह लेख लिखे! इसमें उन्होंने आंदोलन के राजनितिक आर्थिक सन्दर्भ, आंदोलन कि खासियतों और पहलकदमियों कि चर्चा भी कि! किसान आंदोलन फिलवत स्थगित हो गया है! लेकिन ये लेख उपयोगी बने रहेंगे! 

Amit Bhaduri

Amit Bhaduri is one of the foremost economists of our time. Professor Emeritus at Jawaharlal Nehru University (JNU), New Delhi and selected in 2002 as one of the 'professor of clear fame' through international selection from all subjects to teach in Pavia University, Italy, he was in March 2016 awarded the Leontief Prize 2016 by Tufts University, USA for 'advancing the frontiers of economic thought'.