गाँधी
INR 0.00
In stock
SKU
LWB1553
पूंजीवादी उत्पादन तकनीकों ने आज दुनिया में करोड़ों लोगों को बेकार बना दिया है। उसका कोई संरक्षक नहीं है. यह मानव अधिकारों के लिए लड़ने का गांधी जी का विचार है। चूँकि वे आज भी संसार में जीवित हैं, सामान्य मनुष्य संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं। वह भविष्य में और मजबूती से संघर्ष करेगी. समय बताएगा कि उनका रास्ता हिंसक होगा या अहिंसक. लेकिन ये तय है कि वो लड़ेंगे. ऐसा नहीं लगता कि नाथूराम की गोलियों से गांधी जी का बहा हुआ खून बर्बाद हो जायेगा.