फरवर, 2020 में उत्तर पूर्व दिल्ली मेंहुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधितरिपोर्ट
23 फरवरी से 29 फरवरी , 2020 के बीच उत्तर पूर्व दिल्ली जिले के 28 में से 17 शहरी क्षेत्र तथा एक गांव सांप्रदायिक हिंसा से तबाह हो गये थे और जिसमे 54 लोगों को अपनी जान गवानी परी थी। घर ,व्यापारिक प्रतिष्ठान , स्कूल आदि को नुकसान पहुंचा था, तथा धार्मिक स्थलों पर हमले हुए थे । सैंकड़ो लोग घायल हुए थे।
उत्तर पूर्व दिल्ली जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुडी यह रिपोर्ट , सीपीआई (एम ) द्वारा पीड़ितों एवं विभिन्न समुदायों से जुड़े स्थानीय लोगो के साथ की गयी विस्तृत बातचीत तथा क्षेत्र में किये गए राहत कार्यों पर आधारित है। इस रिपोर्ट में साम्प्रदायिक हिंसा के घटनाक्रम, उसकी पृष्ठभूमि तथा उसके परिणामों को स्पष्ट करने का प्रयास किया गया है। हिंसा के लिए मुख्यतः केंद्र सरकार एवं संघ परिवार ही जिम्मेदार रहे हैं।
यह रिपोर्ट केंद्र सरकार द्वारा परोसे जा रहे झूठ को बेनक़ाब करने में मददगार होगी।