सत्येन्द्र पीएस

सत्येन्द्र पीएस

सत्येन्द्र पीएस का जन्म 1975 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले के छोटे से एक गांव ननिहाल में हुआ. उन दिनों परिस्थितियों और कुछ मजबूरियों की वजह से माता पिता बेघर थे. बाद में गोड़ा ज़िले के एक अत्यंत पिछड़े गांव अषोकवापुर में आषियाना बसाने की कवायद की, जहाँ प्राथमिक शिक्षा मिलनी शुरू हुई. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की माँ की ज़िद फिर गोरखपुर खींच लाई, जहाँ माध्यमिक से लेकर बीए, एमए, बीएड आदि डिग्रियां बटोरीं. गोरखपुर की रेलवे लाइब्रेरी ने ऐसा बिगाड़ा कि यूनिवर्सिटी की किताबों से हटकर इधर उधर की किताबें पढ़ने की आदत हो गई. पाठ्यक्रम व नौकरी केंद्रित पढ़ाई कभी हो ही नहीं पाई. घुमक्कड़ी और विभिन्न धरना प्रदर्शनों, गोष्ठियों, चर्चाओं की लत भी लग गई. बची खुची कसर काषी हिन्दू विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान पूरी हो गई. डेढ़ दशक से ज़्यादा समय तक विभिन्न अखबार, टीवी चैनलों की यात्रा करते हुए सत्येन्द्र पिछले एक दशक से आर्थिक पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं.