Atul Tiwari

चित्त से नाटककार-नाट्यनिर्देशक, वृत्ति से पटकथा-संवाद लेखक, संयोग से एक संकोची अभिनेता और अनुभूति-संग्रहालयों के समर्थ-सक्षम रचयिता – अतुल तिवारी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, जर्मन नेशनल थियेटर तथा बर्लिनर आंसाम्ब्ल से प्रशिक्षित हैं। उत्तर भारत के शहरों से लेकर दक्षिण भारत के गाँवों और विदेशों में भी इनके किये नाटक चर्चित रहे हैं। उनकी लिखी दर्जनों फिल्में प्रशंसित-पुरस्कृत हुई हैं। फिल्मों में इनके अभिनय ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। इनके बनाये अनुभूति-संग्रहालय और अभिव्यक्ति-प्रदर्शन दिल्ली, लखनऊ, गांधीनगर, वाराणसी, करतारपुर, कुरुक्षेत्र, जम्मू, श्रीनगर जैसे कई नगरों में स्थाई रूप से स्थापित हैं।

Related Books
Authors