By creating an account you agree with our ,Terms of Service, Privacy Policy.
कृष्ण प्रताप सिंह
कृष्ण प्रताप सिंह पत्रकार और कवि हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के तत्कालीन फ़ैज़ाबाद (अब आम्बेडकर नगर) ज़िले की अकबरपुर तहसील के पतौना नामक गांव में एक बेहद सामान्य किसान परिवार में हुआ। अवध के इतिहास पर अवधनामा नामक स्तंभ बेहद चर्चित। एक कविता संग्रह डरते हुए और कुछ पुस्तिकाएं प्रकाशित। दैनिक जनमोर्चा से सेवानिवृत्ति के बाद अब स्वतंत्र लेखन।